बुधवार, 4 सितंबर 2024

ड्रीम द्वारका प्रगति रिपोर्ट २०२४

 ड्रीम द्वारका प्रगति रिपोर्ट २०२४ रखने के लिए कुछ नया नहीं है। आज ०४ सितम्बर है । व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक याद रखने वाला दिन। आज जिस सोसाइटी सबका घर में रहता हूँ उसमें मैनेजमेन्ट कमिटी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने थे। लेकिन कुल मिलाकर मात्र तीन नामांकन हुए जिनमें सो दो नामांकन एक ही पद प्रेसीडेन्ट के लिए एक ही समूह के दो लोगों ने पर्चे भर जबकि वाइस प्रेसीडेन्ट के लिए एक व्यक्ति सामने आया। इन तीन के अलावा  किसी ने भी नामं किसी पद के लिए उम्मीदवारी नहीं जतायी।


एक दुखद अध्याय सबका घर के लिए जिसमें कोई भी मैनेजमेन्ट कमिटी के लिए सभी नौ पद हेतु उम्मीदवारों के नाम के साथ आने की हिम्मत नहीं दिखाई।


इसे फिर बाद में विकसित करूंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें