शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

22 नवंबर 2024- दिल्ली में प्रदूषण की ताजा स्थिति और बचाव के उपाय

 22 नवंबर 2024- दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई है। वायु गुणवत्ता अति गंभीर से घटकर बहुत खराब हो गई है जिसे पहले से बेहतर  कहा जा सकता है। पिछले तीन दिनों से लगातार धूप निकल रही है।

धूप निकलने से तापक्रम ऊपर चला गया है। दृश्यता स्तर सुधर गया है। वायु प्रवाह की गति थोड़ी बढ़ी है।


लेकिन वायु का प्रवाह पूरब से पश्चिम ही बना हुआ है। ये चिन्ता का विषय है लेकिन कोई उपाय भी तो किसी के पास नहीं है।


प्रदूषण से संबंधित विशेषज्ञों ने स्वीकार किया है कि दीवाली और पराली के कारण वायुमण्डल में हानिकारक सूक्ष्मकण बढ़ने का आकलन तो किया गया था लेकिन विवाह समारोह में होने वाली आतिशबाजी के प्रदूषण को नहीं जोड़ा गया था ।


सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप ३ और ४ के लिए लागू प्रतिबन्धों को हटाने से पहले न्यायालय से अनुमति लेने का निर्देश दिया है। इसलिए कल यानि २१-११-२४ से कार्यालायों मे उपस्थिति पचास प्रतिशत रखने के आदेश दिये गए हैं।


दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम दोनों ने यह निर्देश लागू कर दिया है। अंशु जी का कार्यस्थल भी इस दायरे में आ गया है। इसके आदेश कल २१-११-२४ की तिथि में पारित हुए पर आज जारी हुए हैं। 


इस मौसम में भी मेरा योग अभ्यास जो विगत पूर्णिमा यानि १५ नवंबर से नियमित फिर शुरु हुआ है, चल रहा है। मैं प्रातःकाल ९.०० बजे का बाद ही शारीरिक अभ्यास और प्राणायाम करता हूँ।      


शिकारा दम्पत्ति रोज सुबह पीपल के पेड़ पर आ रहा है। आज मैं ने इसकी रिकार्डिंग की है। आज ही अपलोड भी कर दूंगा।



स्वास्थ्य रक्षा के लिए तरल आहार अधिक से अधिक लेना हर किसी के लिए उचित है। आवश्यकतानुसार व्यायाम करते रहना चाहिए।


अभी बस इतना ही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें