सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

संदेश दीपावली के, लौ लगाए रखना दीप जलाए रखना Devoted to Dr Gyan Singh Gaudpal and Team AIG

दीप 
जलाए रखना 

लौ 
लगाए रखना

तन 
अपना तपेगा

मन 
अपना जलेगा

आस 
बचाए रखना ।

झिलमिलाते
सतरंगे सपनोंं में

चुन लो 
वह एक 
जो है नेक
बस एक 

इस एक 
को  
संजोए रखना 
मिल जाए
तो 
संभाले रखना 

मिल गया जिस पल
खिल उठे हर पल .

मन प्राण गाए गीत
तन तरंगित पाए मीत
हो उमंगित गाए गीत 

इस पल
उस पल
पल पल
हर पल 

लौ लगाए रखना 
दीप जलाए रखना 


कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा की सुबह

धूसर 
आसमान

हैं 

ये हमारे 

घर आंगन ?

युद्ध का मैदान ?

गंदला 
आसमान 
बारुदी महक  
सीने में धमक 

कहर कुदरती ?
हमारी दास्तान ?

ज़हरीली हवा 
दुश्मनों की फ़ौज ?
हमारी मौज ? 

लौ 
लगाए रखना
दीप जलाए रखना 

तन 
अपना तपेगा
मन 
अपना जलेगा 
आस
बचाए रखना ।

लौ लगाए रखना
दीप जलाए रखना
सुबह होने तक
उम्मीद बनाए रखना 

Devoted to Dr Gyan Singh Gaudpal and Team AIG 

दीपावली पर हमारा दीप जलाओ अभियान  
जारी रहेगा
लक्ष्य पाने तक
हमारी सांस थमने तक
बारुदी धमाका बंद करने तक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें