रविवार, 31 दिसंबर 2017

मुस्कान मेल पैग़ामः पौष पूर्णिमा पर नवल वर्ष 2018 की हार्दिक मंगल कामना



01-01-2018

सोमवार है आज 
सोम यानि चंद्रमा
आज पूरे शवाब पर है चांद 
पूरनमासी है
व्रत है 
हमारा आज

व्रती की कामना 

आज के चांद की तरह रौशन रहे आपके चेहरे पर हर वक्त नूर
दूज के चांद से पूर्णिमा के चांद की तरह लगतार बढ़ती रहे आपकी आमदनी
साल भर
।।
पूरनमासी के चांद से अमावस की यात्रा की तरह 
घटते रहें 
जीवन के हर दुःख
संताप
साल भर
।।
हम और आप 
मुस्कराते रहें 
साल भर
।।

उछाह ले मन में तरंगे 
सागर की लहरों की तरह
आज के चांद को 
पूर्णिमा के चांद को 
चूमने के लिये
लगा दें पूरा जोर
तन स्वस्थ मन प्रसन्न ले हिलोर
साल भर
।।
नया साल मुबारक हो
जल की तरह
वायु से करें होड़
अग्नि को लें थाम
गगन के विस्तार को दे चीर
धरती समान चलते रहें
सभी संतति को सहेजे
हम और आप
।।
शुभकामना
नव वर्ष की 
मुस्कुराते रहें 
साल भर
हम और आप
मुस्कान मेल पैग़ाम 
मुस्कुराते रहो
साल भर



पुनश्चः 

प्रीव्यू में प्रकाशन पूर्व देखा तो
तिथि 31 दिसंबर 2017
पर द्वारका दिल्ली, भारत में इस वक्त 
प्रातःकाल के दस बज कर दस मिनट हमारी घड़ी अनुसार
अतः नया साल हमारा हो चुका 
मुस्कुराते रहो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें