शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

ड्रीम द्वारका लोक सेवा का आरंभ रामनवमी 2016 पर

ड्रीम द्वारका पर जितनी सामग्रियां तैयार हुई हैं उनके साथ वर्ष 2016 में रामनवमी तिथि 15 मार्च से लोक सेवा की शुरुआत विधिवत करने की योजना है।

द्वारका के विभिन्न सेक्टरों के बारे में जानकारियों के साथ यह सेवा शुरु हो जाएगी। इसके साथ ही वाट्सएप पर कुछ ग्रुप शुरु होंगे। इसमें शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण 08 अप्रैल 2016 से देना शुरु होगा। 8 अप्रैल को ही कम से कम दो ग्रुप, वाट्स एप पर शुरु किए जाएंगे।

1 DD Jai Siya Ram 114

2.DD Sanchetna (Awareness)

पहला ग्रुप श्री राम के तीर्थों, मंदिरों, विचारों, प्रासंगिकता, मन केन्द्रित करने के उपायों सहित व्यक्ति के आत्म मुक्ति अभियान पर केन्द्रित होगा।

दूसरा ग्रुप सम सामयिक समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक विविध विषयों पर उपयोगी सूचनाओं पर केन्द्रित होगा।

पहले ग्रुप के माध्यम से जहां व्यक्ति के आत्म कल्याण पर ध्यान देने की योजना है वहीं दूसरे ग्रुप की सहायता से सामूहिक शक्ति को जगाने का प्रयास होगा।

इन दोनों के बारे में विविध जानकारियां 08 अप्रैल से ही मिलनी शुरु होंगी।

प्रतीक्षा करें जब सारी सूचनाएं 08 अप्रैल  को मिलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें